logo

सांस्कृतिक गौरव व सामाजिक समरसता का संदेश दिया

नगर की बस्ती क्रमांक 11 मंगलपुरा के मंगलेश्वरी माता चौक में विराट हिंदू शक्ति समागम एवं हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ हनुमान चालीसा पाठ व शोभायात्रा से हुआ, जिसका मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां भारती के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत झंकारेश्वरदास त्यागी महाराज, मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय पुरणमल नागर एवं मातृशक्ति मिथिलेश तानिवाल की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने सनातन संस्कृति, हिंदू समाज की एकता और सामाजिक समरसता पर विचार रखे। मुख्य वक्ता नागर ने कहा कि हिंदू कोई पंथ नहीं बल्कि जीवन पद्धति है और “गर्व से कहो हम हिंदू हैं” आत्मसम्मान व सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। संत त्यागी महाराज ने जामवंत के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए हिंदू समाज को संगठित होने का आह्वान किया। तानिवाल ने नारी को भारतीय संस्कृति में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त होने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती हुई तथा सामूहिक प्रसादी का वितरण किया गया। संयोजक संजय अग्रवाल ने सभी अतिथियों व सहभागियों का आभार व्यक्त किया।


Aima media jhalawar

11
215 views
2 comment