logo

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने छात्राओं ने बिलहरी चोराहे पर चलाया अभियान

🔳यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने छात्राओं ने बिलहरी चौराहे पर चलाया अभियान

🔳कटनी – शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में यातायात नियमों की जागरूकता हेतु एक अनूठा अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व कटनी थाना प्रभारी श्री राहुल पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. प्रतिमा सिंह, श्रीमती रिचा दुबे, एनसीसी केयरटेकर सुश्री मिथिलेश्वरी तथा डॉ. सोनिया कश्यप ने किया।

कार्यक्रम से पहले प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उन्हें प्रभावी संवाद के तरीके बताए तथा जन-सामान्य तक संदेश पहुंचाने की विधि पर चर्चा की। डॉ. प्रभात ने छात्राओं की समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह जागरूकता अभियान बिलहरी चौराहे पर आयोजित किया गया। यहां महाविद्यालय की छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नियमों का पालन करने वाले नागरिकों की तालियां बजाकर प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चला रहे लोगों से विनम्रतापूर्वक अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट बांधने का आग्रह किया गया।

नागरिकों ने छात्राओं के इस सकारात्मक प्रयास की खूब सराहना की। सभी ने उनके आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया और आगे से यातायात नियमों का पालन करने का प्रण लिया।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#katni
#कटनी

28
585 views