logo

जल शुद्धिकरण केन्द्र का भ्रमण कर ली गई जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ

🔳जल शुद्धिकरण केन्द्र का भ्रमण कर ली गई जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ

🔳विद्यार्थियों ने प्राप्त किया जल शुद्धिकरण प्लांट के कामकाज का व्यावहारिक अनुभव

🔳कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित ईको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व तथा भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. के. के. विश्वकर्मा एवं दीपक मिश्रा के सहयोग से वालेंटियर्स एवं विद्यार्थियों को बरही में स्थापित जल शुद्धिकरण केन्द्र का भ्रमण कराया गया।

डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जल शुद्धिकरण प्लांट के कामकाज का व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उनके अकादमिक ज्ञान को बढ़ाना था। साथ ही, इस प्रकार के भ्रमण कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, पर्यावरणीय जिम्मेदारी एवं सामाजिक सहभागिता की भावना को विकसित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं।

अगले चरण में जल शुद्धिकरण केन्द्र के प्रभारी अंकित शुक्ला एवं रजनीश मिश्रा, मूलचंद जायसवाल, अमित राज तिवारी, धनुराम सेन, प्रमोद बर्मन एवं अन्य स्टाफ ने विद्यार्थियों को नदी से जल शुद्धिकरण केंद्र तक जल के आने, ऑक्सीजन स्तर को नियंत्रित करने, बैक्टीरिया को समाप्त करने, जल की शुद्धता के विभिन्न मानकों पी.एच., टी.डी.एस. आदि को समझाकर शुद्ध जल के घरों तक पहुंचने की प्रक्रिया बताई।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मौजूद स्टाफ के साथ बातचीत की और जल शुद्धिकरण से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी पूछें एवं सदस्यों द्वारा सहर्ष ही प्रश्नों का विस्तृत उत्तर देकर उनका ज्ञानवर्धन किया। नगर परिषद बरही के सीएमओ श्री आर. एस. त्रिपाठी ने इस भ्रमण को विद्यार्थियों के शैक्षिक अनुभवों में एक सार्थक अध्याय बताते हुए कहा कि यह भ्रमण न केवल जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया को समझने का माध्यम है, बल्कि यह विद्यार्थियों को जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं जनहित के प्रति संवेदनशील नागरिक बनने की प्रेरणा भी देगा। प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए, उन्हें वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ना नई शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य हैं। यह भ्रमण उसी दिशा में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम हैं जहाँ विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि किस प्रकार दैनिक जीवन में प्रयुक्त होने वाले जल को शुद्ध और सुरक्षित बनाया जाता है।

अंत में प्रभारी डॉ. अरविन्द सिंह ने सभी को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ जल का महत्व तथा स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यकता, जलस्रोतों के संरक्षण, जल की बर्बादी रोकने, पर्यावरण संरक्षण आदि महत्वपूर्ण तथ्यों से संबंधित जानकारी देकर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान ईको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वालेंटियर्स, अन्य विद्यार्थियों सहित नगर परिषद बरही के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#katni
#कटनी

32
627 views