logo

खनिज अमले की कार्यवाही: अवैध परिवहन करते दो वाहन जब्त

🔳खनिज अमले की कार्यवाही: अवैध परिवहन करते दो वाहन जब्त

🔳कटनी – जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देशों के पालन में खनिज ,राजस्व और पुलिस अमले द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पिपरिया शुक्ल में कछरी भूमि में रेत का उत्खनन करते पाए जाने पर एक वाहन जब्त किए गए।इन वाहनों को तहसीलदार के सहयोग से थाना उमरियापान में खड़ा कराया गया है ।

इसके बाद शुक्रवार की देर शाम ही सूचना मिलने पर बरही तहसील के ग्राम ताली रूहानिया में औचक निरीक्षण के दौरान एक ट्रेक्टर ट्रॉली रेत का बिना ईटीपी के साथ परिवहन करते जब्त किया गया। इसे सुरक्षार्थ पुलिस थाना बरही में खड़ा कराया गया ।दोनों मामलों में अवैध परिवहन के प्रकरण पंजीबद् किए गए ।जिनमे जुर्माना की कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया जाएगा।

उपसंचालक खनिज रत्नेश दीक्षित ने बताया कि टास्कफोर्स की संयुक्त कार्यवाहियां भविष्य में भी जारी रहेंगी। कार्यवाही में तहसीलदार ढीमरखेड़ा आकांक्षा चौरसिया,सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा, खनिज निरीक्षक कमलकांत परस्ते ,सिपाही ज्ञानेंद्र सिंह एवं थाना प्रभारी बरही अरविंद चौबे की सराहनीय भूमिका रही।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#katni
#कटनी

32
1041 views