logo

नगर निगम अमले द्वारा घर घर जाकर पेयजल के सेंपल लिए जाकर कराया जा रहा परीक्षण

🔳नगर निगम अमले द्वारा घर घर जाकर पेयजल के सेंपल लिए जाकर कराया जा रहा परीक्षण

🔳पेयजल गुणवत्ता सुनिश्चित करने नगर निगम द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है अभियान

🔳पेयजल स्त्रोतों की सफाई का कार्य जारी, लगभग 483 पेयजल नमूनों की कराई जा चुकी जांच

🔳कटनी - कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में नगर पालिक निगम कटनी द्वारा शहरवासियों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं आयुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के निर्देशानुसार में रोजाना निगम की टीम द्वारा विभिन्न वार्डो में पहुंचकर नागरिकों के घर पर सप्लाई किए जा रहे पेयजल के सेंपल एकत्रित कर शुद्धता की जांच की जा रही है।

उक्त कार्यवाही के तहत रविवार को भी निगम अमले द्वारा बाबा नारायण शाह वार्ड, रॉबर्ट लाइन, विश्राम बाबा वार्ड हाउसिंग बोर्ड नई पानी की टंकी, बाबू जगजीवन राम वार्ड, अमरगंज नई पानी की टंकी आदि स्थलों से पेयजल का सैम्पल कलेक्ट कर शुद्धता की जॉच हेतु लैब भेजने की कार्यवाही की गई। जल सुनवाई और लैब के माध्यम से रविवार तक लगभग 483 पेयजल नमूनों की जांच की कार्यवाही की जा चुकी है।

आयुक्त श्रीमती कौर के निर्देशानुसार अमले द्वारा घर-घर जाकर पानी में क्लोरीन की मात्रा की जाँच करने के साथ और शहरवासियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। इस दौरान न केवल गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है बल्कि प्राप्त शिकायतों के निराकरण किया जा रहा है। निगम अमले द्वारा नियमित रूप से पानी की टंकियों, ओवरहेड टैंक और वॉल चैंबर की सफाई की जा रही है। अभियान के तहत रविवार को गुलाब चंद स्कूल स्थित संपवेल की सफाई का कार्य कराया जा रहा है ताकि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध हो सके।

जलप्रदाय शाखा के उपयंत्री श्री मृदुल श्रीवास्तव ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा नगर के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है। नगर में स्थापित पानी के स्त्रोतों की साफ-सफाई, ट्यूबवेलों के माध्यम से किए जाने वाले पेयजल वितरण के क्लोरीनेशन कार्य के साथ ही विभिन्न वार्डों से रोजाना एकत्रित किए जा रहे पानी की सैंपलिंग का कार्य निरंतर जारी है। इसके अतिरिक्त पेयजल के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायतों प्राप्त होने पर तत्परता से निराकरण कराकर पेयजल वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही नगरवासियों से आग्रह भी किया जा रहा है कि पेयजल से संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निगम द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 9351136230 पर तत्काल अवगत कराये ताकि समस्या का तत्परता से समाधान किया जा सके।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#mpurbandeptt
#KailashOnline
#jbpcommissioner
#katni

32
1015 views