logo

जिले से चयनित 5 युवाओं को खाद्यान्न उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

🔳जिले से चयनित 5 युवाओं को खा‌द्यान्न उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

🔳कटनी – मेरा युवा भारत (माय भारत), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, के तत्वावधान में तथा प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के समन्वय में प्रदेश के चयनित युवाओं के लिए खा‌द्यान्न उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कार्यप्रणाली के संबंध में पांच दिवसीय अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम का पायलट प्रोजेक्ट आयोजित किया।

जिला युवा अधिकारी (मेरा युवा भारत) कीर्तिका कुहर द्वारा कटनी जिले से पांच युवा अमर रैदास, राघवेन्द्र यादव, बृजमोहन दहिया, अनिकेत शर्मा एवं रिया सिंह को मेरा युवा भारत पोर्टल के माध्यम से इस कार्यक्रम हेतु चयनित किया गया। यह प्रशिक्षण 12 जनवरी से 16 जनवरी तक कृषि उपज मंडी स्थित म. प्र. वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन कटनी के प्रांगण में हुआ।

प्रशिक्षण में प्रथम दिवस को परिचय, उपार्जन क्या है, उपार्जन हेतु क्या-क्या प्रक्रिया, किसानी का उपार्जन हेतु रजिस्ट्रेशन, समितियो का विवरण व समिति का पंजीयन प्रणाली के विषय में जानकारी दी गई। जबकि द्वितीय दिवस पर नागरिक आपूर्ति, रजिस्ट्रेश के बाद स्लॉट बुडिंग तथा धान एवं गेहूँ या अन्य फसलो को मंडी में लाना, उसे एफएक्‍यू मानक की जाँच के पश्चात तौल कराकर उसे स्‍टांप कराकर बोरियो की सिलाई व परिवहन की जानकारी दी गई।

इसी प्रकार तृतीय दिवस को अनाज भंडारण तथा फसलों का रख-रखाव इससे परिवहन द्वारा लाये गये अनाज की शासन द्वारा बनाये वेयरहाउस में रखने तथा उसे एक वेयरहाउस में कितने स्टैक होते है इत्यादि जानकारी दी गई। वहीं चतुर्थ दिवस को वेयरहाउस एवं उचित मूल्य की दुकानों का भ्रमण कराया गया और पंचम दिवस पर सार्वजानिक वितरण प्रणाली की जानकारी तथा वेयर हाउस से पीडीएस दुकान तक परिवहन एवं नागरिकों को आँवारन की जानकारी दी गई|

पांच दिवासीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम के जिला पबंधक देवेन्द्र तिवारी, म.प्र. वेयर हाउस और लॉजिस्टिक कारपोरेशन के जिला प्रबंधक वाय.एस. सेंगर, कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रविन्द्र पटेल, श्री यज्ञदत्त त्रिपाठी और वंदना जैन शामिल रहे।
#JansamparkMP
#CMMadhyaPradesh
#DrMohanYadav51
#udaypratapmp
#jbpcommissioner
#katni
#कटनी

47
1127 views