logo

संकल्प से समाधान में 2080 आवेदनों में से 1032 आवेदन स्वीकृत

संकल्प से समाधान में 2080 आवेदनों में से 1032 आवेदन स्वीकृत

प्रदेश सरकार द्वारा संकल्प से समाधान अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर संपर्क कर लोगों की समस्या सुनने के लिये दल गठित किये गये हैं जिसमें अभी तक पोर्टल पर कुल 2 हजार 80 आवेदन अपलोड किये गये हैं, उनमें से 1032 आवेदन स्वीकृत किए गए है। जबकि 2 आवेदन अस्वीकृत किए गए है। इस प्रकार 1034 आवेदनों का निराकरण अभी तक हुआ है । 1046 आवेदन अभी लंबित बताए गए है।
जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, राजस्व, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवास, महिला एवं बाल विकास, सामान्य प्रशासन, पशुपालन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, जनजातीय कार्य, सहकारिता, किसान कल्याण एवं कृषि विकास और परिवहन विभाग के आवेदन पोर्टल पर दर्ज किए गए है।

#SankalpSeSamadhan #JansamparkMP #morena2025 #Morena #revenue #farmers #PMKisan #PMKisanSammanNidhi #administration #MadhyaPradesh

74
1150 views