
केशव बस्ती में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन, संतों और संघ पदाधिकारियों ने किया मार्गदर्शन
मुरादाबाद के केशव बस्ती स्थित बुद्धिबिहार में आज एक विशाल हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों की सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदुत्व को प्रबल करना, हिंदू समाज को संगठित एवं एकजुट करना तथा सामाजिक समरसता को मजबूत करना रहा।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में परम पूज्य स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, श्रीकृष्ण आश्रम ब्रजघाट उपस्थित रहे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में माननीय अरुण कांत जी, अखिल भारतीय सह जागरण प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंदू समाज को संगठित रहने का संदेश दिया। सह-मुख्य वक्ता के रूप में माननीय महानगर संघ चालक डॉ. विनीत जी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरादाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजीव भंडूला जी ने की। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज को जातीय व्यवस्था से ऊपर उठकर राष्ट्र और समाज हित में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। हिंदुत्व की मजबूती ही समाज और राष्ट्र की मजबूती है।
सम्मेलन में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में हिंदू समाज की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के सचिव डॉ. नृपेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में हिंदू समाज को संगठित करने और सामाजिक समरसता को बढ़ाने का संकल्प लिया। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।यदि आप चाहें तो मैं इसे और अधिक तीखी