logo

कानपुर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, 1.50 लाख की शराब संग तीन तस्कर गिरफ्तार


📍कानपुर नगर

कानपुर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रेलवे क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों—अनिकेत, राकेश और ज्योतिष—को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्करों के पास से लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद की गई है, जिसे विभिन्न रूटों पर सप्लाई किया जाना था।

जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है।

गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जीआरपी ओम नारायण सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद गुप्ता, उपनिरीक्षक मोहित कुमार तथा उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है।

रिपोर्ट - किशोर मोहन गुप्ता
जिला - कानपुर नगर
राज्य - उत्तर प्रदेश

5
275 views