
सोशल मीडिया पर खोखसा के आशीष सिंह का डंका: 'aashish_cg11' के जरिए जांजगीर की खूबसूरती देख दुनिया दंग
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू और ग्रामीण परिवेश को अगर आज डिजिटल दुनिया में कोई नई पहचान दे रहा है, तो वह हैं ग्राम खोखसा (जांजगीर) के युवा प्रतिभावान कलाकार आशीष सिंह। इंस्टाग्राम पर aashish_cg11 के नाम से मशहूर आशीष के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे अपने शहर और गांव की सुंदरता को एक नए नजरिए से पेश कर रहे हैं।
खोखसा से निकलकर इंटरनेट की सुर्खियों तक
आशीष सिंह ने अपनी कला की शुरुआत अपने ही गांव खोखसा और जांजगीर शहर के छोटे-छोटे दृश्यों को कैमरे में कैद करने से की थी। आज उनकी रचनात्मकता का आलम यह है कि लोग उनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके कंटेंट में मुख्य रूप से ये चीजें चर्चा का विषय बनी हुई हैं:
गांव की असली सुंदरता: खोखसा के खेतों, तालाबों और गलियों को सिनेमाई अंदाज (Cinematic Shots) में दिखाना।
सांस्कृतिक कार्यक्रम: जांजगीर जिले में होने वाले राउत नाचा, गणेश उत्सव और स्थानीय मेलों की भव्यता को वैश्विक मंच पर लाना।
छत्तीसगढ़ी गौरव: अपनी भाषा और परंपरा को गर्व के साथ प्रस्तुत करना, जिससे युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ाव महसूस कर रही है।
हजारों में हैं चाहने वाले
आशीष सिंह (aashish_cg11) की खास बात यह है कि वे बेहद सरल और सादगी भरे वीडियो बनाते हैं, जो सीधे लोगों के दिल को छू लेते हैं। उनके फॉलोअर्स का कहना है कि आशीष के वीडियो में जांजगीर की वो तस्वीरें दिखती हैं जिन्हें हम रोज देखते तो हैं, पर कभी महसूस नहीं कर पाए।
जांजगीर का नाम कर रहे रोशन
आशीष की इस उपलब्धि से खोखसा समेत पूरे जांजगीर जिले में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे क्रिएटिव युवाओं की वजह से ही आज छत्तीसगढ़ के छोटे-छोटे गांवों की सुंदरता और वहां के कार्यक्रम पूरी दुनिया देख पा रही है।
"मेरे गांव खोखसा और मेरे शहर जांजगीर की हर एक चीज खास है। मैं बस उसी खूबसूरती को दुनिया को दिखाना चाहता हूँ।" — आशीष सिंह (aashish_cg11)