logo

सरस्वती पूजा पर पुलिस पूरी तरह अलर्ट, आमस थाना में शांति समिति की बैठक...

आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
सरस्वती पूजा पर पुलिस पूरी तरह अलर्ट, आमस थाना में जनप्रतिनिधियों संग शांति समिति की बैठक
गयाजी जिले के आमस थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने की। इस दौरान क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की अफवाह, डीजे विवाद, अश्लील गीत या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पूजा समिति समय का पालन करें, निर्धारित मानकों के अनुसार ही पूजा और विसर्जन करें। साथ ही प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि सरस्वती पूजा आपसी भाईचारे के साथ मनाई जाएगी।
अंत में थाना अध्यक्ष ने सभी पूजा समितियों से अपील की कि शांति, सद्भाव और अनुशासन के साथ पर्व मनाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

5
436 views