logo

नैनी पेपर्स लिमिटेड, काशीपुर में परिवहन विभाग द्वारा किया गया सुरक्षा माह का आयोजन।

नैनी पेपर्स लिमिटेड, काशीपुर में परिवहन विभाग द्वारा किया गया सुरक्षा माह का आयोजन।

दिनाक 16.01.2026 को सड़क सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील बिन्दुओं पर सहायक परिवहन अधिकारी श्री संदीप वर्मा जी एवं जगदीश बन्द टी०टी०ओ० और उनकी टीम द्वारा नैनी पेपर्स लिमिटेड के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को जागरूक किया गया जिसमें उदाहरण स्वरूप वास्तविक घटनाओं का सन्दर्भ दर्शाकर एक वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

कार्यक्रम में ए०आर०टी०ओ०, टी०टी०ओ० एवं नैनी पेपर्स लिमिटेड के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ए०आर०टी०ओ० टी०टी०ओ० द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीड से होने वाले दुष्परिणामी तथा नशे की हालत में बाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। कम्पनी के अधिकारियों ने कर्मचारियों से अपील कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा अपने परिवार एवं समाज को भी इसके लिये जागरूक करने हेतु कहा गया। तथा सडक सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेटस/पोस्टर आदि का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में नैनी पेपर्स लिमिटेड के प्रबन्धन द्वारा ए०आर०टी०ओ० टी०टी०ओ० एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई गयी।

कार्यक्रम में सहायक परिवहन अधिकारी श्री संदीप वर्मा जी एवं टी०टी०ओ० श्री जगदीश चन्द्र जी एवं नैनी पेपर्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी श्री मुकेश कुमार त्यागी जी, जी०एम० प्रशासन श्री एस०के० पाण्डे जी. सेफ्टी विभाग से श्री दीपक तिवारी जी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

11
1026 views