पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय के निर्देशन में व्यापक स्तर पर पैदल गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
हापुड/ उत्तर प्रदेश/ (पत्रकार विकास त्यागी) जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, शांति एवं सुदृढ़ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक हापुड़ महोदय के निर्देशन में व्यापक स्तर पर पैदल गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की गई।
पैदल गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। पुलिस की इस सक्रिय मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में भय एवं जनता में विश्वास का माहौल बना है।
जनपद पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि नागरिकों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।