नशीला कारोबार
आये दिन नशीली दवा का पकडाना ,अर्थात् नशा का कारोबार जारी है ये नशीली दवा आते कहां से है ? फिर इन्हे बाजार मे खपाना ,एक पूरी योजना के साथ नशीला कारोबार चल रहा है, इस करोबार का मुख्य ग्राहक आज का युवा पीढी इसके शिकंजे मे इस पर नियंत्रण न होना कानून के हाथ लम्बे है पर असहाय, साथ ही नशीला गांजा की तस्करी आये दिन राज्यो की सीमाओ मे पकडे जाते है ,सरकार गंभीरता से इस नशीला कारोबार पर शिकजां कसे अन्यथा आने वाली पीढी ,नशामुक्त न होकर नशायुक्त होगी!