
बरमकेला पीएमश्री स्कूल में कलेक्टर का दौरा, निर्माण कार्य और बोर्ड प्रिपरेशन पर खास फोकस
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने शनिवार को बरमकेला स्थित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में जारी निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने स्कूल की कक्षाओं का भ्रमण किया तथा कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों को भय और तनाव मुक्त होकर प्रश्नपत्र हल करने के उपाय बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को अभ्यास कापी में बार-बार लिखकर अभ्यास करें, जिससे परीक्षा में आत्मविश्वास बढ़े और उत्तर लेखन क्षमता में सुधार आए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने 12वीं कक्षा के छात्रों से अर्धवार्षिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर साझा करने को भी कहा, जिससे उनकी तैयारी का स्तर समझा जा सके। साथ ही उन्होंने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इस औचक निरीक्षण के दौरान नरेश कुमार चौहान (डीएमसी), अजय पटेल (सीईओ जनपद बरमकेला), कोमल साहू (तहसीलदार), मोहन लाल साहू (नायब तहसीलदार) समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।