logo

उत्तर प्रदेश शाम की बड़ी खबर

*उत्तर प्रदेश शाम की बड़ी खबरें......*

➡लखनऊ- राजधानी में ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, गोलियों की आवाज़ से गुंज उठा इलाका, ताबड़तोड़ फायरिंग से स्थानीय लोगों में दहशत, बेखौफ़ दबंगों ने सरेराह कई राउंड फायरिंग की, 10 से 15 दबंग फायरिंग करते CCTV में कैद, फायरिंग के बाद लोग भागते दिखे,अफरा तफरी, दबंगों ने फायरिंग के साथ पथराव भी किया, चरक इंस्टीट्यट के पास का बताया जा रहा वीडियो

➡लखनऊ- पीएम आवास योजना शहरी 2.0 का कार्यक्रम, कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद, लाभार्थियों को CM ने अनुदान राशि ट्रांसफर की, 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर, 2 हजार करोड़ की अनुदान राशि ट्रांसफर की गई, योजना के लाभार्थियों से CM योगी कर रहे संवाद

➡बांदा- बागेश्वर धाम की कलश यात्रा में टप्पेबाजी, 8 टप्पेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 पुरुष और 6 महिला टप्पेबाज गिरफ्तार, चोरी किए गए मंगलसूत्र, जेवर की बरामदगी, चोरी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद , भीड़ में शामिल होकर पार किए थे जेवरात, शहर कोतवाली इलाके का था मामला

➡नोएडा - प्राधिकरण की लापरवाही से इंजीनियर की मौत मामला , मृतक के पिता की तहरीर पर बिल्डर लोटस ग्रीन पर FIR, नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई, मेनरोड पर ना ही कोई रिफ्लेक्टर,ना कोई साइन बोर्ड
बिल्डर के प्रस्तावित मॉल में नहीं है कोई दीवार , प्लॉट पर भरा हुआ है करीब 70 फिट पानी , 2 घंटों तक इंजीनियर मदद को लगाता रहा गुहार , नॉलेज पार्क थाने के सेक्टर 150 इलाके की घटना

➡बलिया- SI की बाइक से नीलगाय की टक्कर, बाइक सवार SI वरुण राकेश हुए घायल, भीमपुरा थाने पर तैनात हैं वरुण राकेश, जिला चिकित्सालय से वाराणसी किया रेफर, गडवार थाना के गंडवार बलिया मार्ग की घटना

➡फतेहपुर- हिट एंड रन का मामला आया सामने, तेज रफतार कार ने 4 लोगों को कुचला, हादसे में एक महिला समेत दो की मौत, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, गाड़ी लेकर मौके से कार सवार फरार, कल्याणपुर थाना के मुरादीपुर चौराहे की घटना

➡हाथरस- जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष,पथराव, निर्माण करने पर दो पक्षों के बीच बवाल, पथराव की सूचना पर पहुंची भारी फोर्स, पुलिस ने मशक्कत के बाद शांत कराया, 16 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 2 महिला समेत 3 लोग पुलिस हिरासत में, थाना चंदपा क्षेत्र के नगला दना की घटना

➡फतेहपुर- हिट एंड रन का मामला आया सामने, तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला, हादसे में एक महिला समेत दो की मौत, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, गाड़ी लेकर मौके से कार सवार फरार, कल्याणपुर थाना के मुरादीपुर चौराहे की घटना

➡हाथरस - खेत में किसान को दिखा अजगर, वन विभाग की टीम ने अजगर पकड़ा, कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के तसिंगा का मामला

➡रायबरेली:- मासूम भाई-बहन के लापता होने का मामला, पुलिस ने निखिल, नित्या को किया बरामद, घर के पास खेलते समय लापता हुए थे बच्चे, साइकिल से 35 किमी दूर बछरावां पहुंच गए , दिशा भ्रमित होने के चलते लापता हुए थे, मिलएरिया थाना के मलिकमऊ आयमा की घटना

➡हाथरस - संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती की मौत, मौत की खबर सुनकर मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगरजी की घटना

➡मैनपुरी- 10 दिन से नाबालिग किशोरी का सुराग नहीं, पीड़ित महिला मंदिर पर धरने पर बैठी, गांव के 2 युवकों पर अगवा करने का आरोप, घटना को लेकर गांव में दहशत और आक्रोश , पुलिस की आस छोड़कर परिवार धरने पर बैठा, किशोरी की मां गांव के मंदिर में धरने पर बैठी, बेवर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला

➡आगरा - खेरिया मोड़ क्षेत्र में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई , 100 करोड़ सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई, राज्य सरकार की कीमती जमीन अतिक्रमण मुक्त , सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में हुई कार्रवाई , जेसीबी, ट्रक, ट्रैक्टर का किया गया इस्तेमाल

➡बाराबंकी - योगिनी मंदिर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, गाड़ी को ओवरटेक करते समय हादसा, एक दर्जन अधिक श्रद्धालु हुए घायल, चार लोगों को किया जिला अस्पताल रेफर, थाना लोनी कटरा क्षेत्र के खैराबीरू की घटना

➡बरेली- जुए के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश, मौके से पुलिस ने बरामद की मोटी रकम, जुआरियों से बरामदगी दिखाई केवल 3180 रुपये, महीना न देने पर स्थानीय पुलिस ने पकड़ा, 8 जुआरियों में स्मैक तस्कर, अपराधी शामिल, सभी को साठगांठ में थाने से दी जमानत, बहेड़ी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर का मामला

➡गोरखपुर - पढ़ने जा रही छात्रा से छेड़खानी, वीडियो वायरल, युवक ने हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की, छात्रा किसी तरह हाथ छुड़ाकर भाग निकली, आरोपी युवक स्थानीय निवासी बताया जा रहा, वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांग रहा , गोला नगर पंचायत के वार्ड एक का मामला

➡हाथरस- पुस्तकालय कक्ष में चोरी हुई, इन्वर्टर बैटरी को किया चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, थाना सासनी क्षेत्र का मामला

➡बरेली- दलित युवक का दबंगों ने कराया मुंडन, गंजा कर मूंछों पर भी चलवाया उस्तरा, उधार दिए रुपये मांगने के बाद की करतूत, पीड़ित की तहरीर पर 3 नामजद पर केस, 4-5 अज्ञात पर लोगों पर मुकदमा दर्ज, चंद्रसेन, गिरधारी गिरफ्तार, एक नामजद फरार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के गेला टांडा गांव की घटना।

1
0 views