प्रतापगढ़:देल्हूपुर बरसंडा गांव में हुई गौहत्या की जघन्य घटना में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने पर पूर्व विधायक धीरज ओझा ने पुलिस प्रशासन को किया आगाह।
पूर्व विधायक धीरज ओझा अपनी टीम के साथ देल्हूपुर थाने पर जाकर पुलिस प्रशासन को कल दोपहर 12 बजे का समय देते हुए कहा कि अगर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी ना की गई तो हम अपने समर्थकों के साथ लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर धरना देगे और चका जाम करे ग़ए।
पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौ माता हमारी आस्था का प्रतीक हैं।
उनके साथ हुई इस अमानवीय घटना के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन को समयबद्ध कार्रवाई का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि शीघ्र ही ठोस परिणाम सामने आने चाहिए।
हमें पूर्ण विश्वास है कि योगी सरकार में कानून का राज है और अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी।।
*विजय सिंह पत्रकार*✍️