logo

बसंत पंचमी को सिद्ध बाबा बालक नाथ जी दा मासिक प्रशादा भंडारा 23 जनवरी को सेक्टर 11 में

पंचकूला रविवार 18 जनवरी2026 रक्षत शर्मा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा अनिल शारदा :- सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट रजि पंचकूला द्वारा मासिक सिद्ध बाबे दा प्रशादा का आयोजन इस बार बसंत पंचमी को सेक्टर 11 में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के प्रमुख सलाहकार पंडित आरके शर्मा जी तथा प्रमुख विक्रांत शर्मा ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अल्फा न्यूज इंडिया को बताया कि बंसत पंचमी 23जनवरी, दोपहर को बाबे दा प्रशादा का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें देशी घी का हलवा, चावल, कढी ,चपाती, सफेद चने का प्रशादा होगा। ट्रस्ट हर महीने कारोना काल के समय से लगातार इस मिशन को जारी रखे हुआ है। और भविष्य में भी आगे ये प्रथा ऐसे ही निरंतर अबाध रुप से जारी रहेगी।
सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट कार्यक्रम कमेटी पंचकूला के प्रधान निर्मल लुवाणा ने बताया कि इस मौके पर दक्षिण मुखी गज पर सवार शानि पूजन भी किया जाएगा क्योंकि इस मंदिर में इस दिन शनि मूर्ति स्थापना हुई थी। तो भगवान शनिदेव जी की मूर्ति स्थापना बर्ष गांठ धूमधाम से मनाई जाएगी.
ओर ट्रस्ट सभी मंदिरों में सिद्ध जोगी बाबा बालकनाथ जी की मूर्ति स्थापना का भी प्रयास करेगा।

10
3115 views