logo

आधी रात को कीनन के घर बदमाशों का हथियारों से लैस होकर उनके घर में ढाबा बोला

राजेश सोनी रीवा क्राइम

रीवा शहर का ताजा मामला आज रीवा शहर में कीनन के घर बदमाशों का आतंक चोरी की यह बड़ी वारदात उसे समय घटित हुई जब सारे लोग नींद में थे तब बदमाशों ने कीनन के घर में छत से 12 15 के समूह में इकट्ठा होकर हथियार बंदूक वह असलाहों से लैस होकर घर की छत से घर में प्रवेश किया और कीनन को बंधक बनाकर के उनके घरों से बड़ी लूट की और उनके घरों से सोने चांदी जेवरात वह कैश भी लुटा इसके बावजूद उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया और उसे सुबह 4:00 बजे कीनन को एक कमरे में बंद कर वहां से फरार हो गए कीनन ने किसी तरह घर का दरवाजा तोड़ बाहर निकले और पड़ोसियों की मदद से पुलिस को जानकारी दी जिससे थाना प्रभारी और उनके स्टाफ ने वहां जाकर सघन जांच की इसके बाद पुलिस के आल्हा अधिकारियों को भी यह जानकारी दी गई और चोरों की अब खोजी डांग का भी सहारा लिया जा रहा है

0
89 views