logo

गरथमा गांव में 96वीं अक्षरमाला प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

वाराणसी। पिंडरा विकासखंड अंतर्गत गरथमा गांव में दिनांक 18 जनवरी 2026 को अक्षरमाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित 96वीं अक्षरमाला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। बच्चों को अध्ययन और अभ्यास के लिए प्रेरित करने वाली यह प्रतियोगिता गणित विषय पर आधारित रही।

प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के कुल 63 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों का निःशुल्क पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने गणित विषय का बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र हल किया।

वहीं कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित शैक्षिक गतिविधियाँ अत्यंत आकर्षक रहीं। बच्चों की मासूम खुशी, उत्साह और भाव-भंगिमाओं ने उपस्थित अभिभावकों को भी भावविभोर कर दिया। वर्तमान तनावपूर्ण समय में बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर दिखाई दी मुस्कान एक सकारात्मक सामाजिक वातावरण की अनुभूति कराती नजर आई।

प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दीपक राजभर, आयुषी राय, श्रेयांशी राजभर, श्रेया राय, आर्यन राय, अंशिका राजभर, पीयूषी राजभर एवं शिवांश को अक्षरमाला विजेता पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप कलम एवं बिस्कुट वितरित किए गए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुनील कुमार राजभर, मेवा राजभर, गीता देवी, विनोद राजभर, जयप्रकाश, अपूर्व निश्चय प्रकाश, अनन्या प्रकाश सहित अन्य सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा।

अक्षरमाला फाउंडेशन का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि, आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धात्मक चेतना को विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

0
223 views