logo

रामबाग कोतरा रोड के सामने बस की बैट्री चोरी

*रायगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की चुप्पी से ट्रांसपोर्टर परेशान*

रायगढ़ (कोतरा रोड थाना क्षेत्र):
रायगढ़ जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है। कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत द्विवेदी ट्रांसपोर्ट की बस से तीसरी बार बैटरी और डीजल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ट्रांसपोर्टर गणेश द्विवेदी ने हर बार की तरह इस बार भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन तीन बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
लगातार हो रही चोरी से परेशान होकर गणेश द्विवेदी ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने बताया कि चोर बेखौफ होकर बार-बार बस को निशाना बना रहे हैं, जिससे साफ है कि चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
गणेश द्विवेदी का कहना है कि,
“तीन बार मेरी बस से बैटरी और डीजल चोरी हो चुका है। हर बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आज तक न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई। सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।”
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि कोतरा रोड थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन पुलिस की ओर से सख्ती नजर नहीं आ रही। इससे आम नागरिक और व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है?
या फिर ऐसे ही चोरों के हौसले बुलंद होते रहेंगे और पीड़ित न्याय के लिए भटकते रहेंगे?
मामले ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस हरकत में आती है या नहीं।

0
48 views