logo

कामगार यूनियन की हुई बैठक विभिन मांगो पर हुई चर्चा . धरनाप्रदशन की दी चेतावनी

नाथद्वारा | 18 जनवरी 2026
कामगार यूनियन मंदिर मंडल की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी बैठक आज रविवार को प्रशासनिक भवन परिसर स्थित महादेव जी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष निरंजन गौरवा ने की। बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न लंबित मांगों, भविष्य की रणनीति एवं संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से निम्न मांगों पर विचार किया गया—
मंदिर मंडल में कार्यरत मस्टरोल कर्मचारियों को ओवरटाइम का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसे शीघ्र चालू करवाने की मांग रखी गई।
टाइगर-4 एजेंसी के माध्यम से कार्यरत पुराने श्रमिकों की फाइल स्वयं संवेदक (ठेकेदार) के नाम पर लेने की मांग पर चर्चा की गई।
कर्मचारियों को साप्ताहिक सवैतनिक अवकाश दिलवाने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया।
इन सभी मांगों को लेकर शीघ्र ही डिमांड पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष निरंजन गौरवा ने कहा कि
“कामगारों के हक और अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो मांगें लंबे समय से लंबित हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से मजबूती से उठाया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो यूनियन आंदोलनात्मक रास्ता अपनाने से भी पीछे नहीं हटेगी।”
बैठक में कार्यकारिणी सदस्य, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। उपाध्य्क्स , ख्याली लाल लोहार , कोषाध्य्क्स सत्यनारायण सनाढय ,महामंत्री बालमुकंद वारी , मंत्री लाल जी गहलोत , मिडिया प्रभारी अजय लोहार ,संगठन मंत्री शिवकांत खंडेलवाल ,कार्यकारणी सदस्य , भगवत सिंह ,सुरेश लोधा ,मनोहर सिंह ,विजय कुमार जोशी ,अनिल लोहार ,अरुण धाभाई ,लक्ष्मी नारायण सनाढय ,देवी लाल मीणा ,राजीव कसियप ,एवम समस्त कार्यकारणी मोजूद रही .
{ न्यूज़ .} अजय लोहार 8209921687

35
1718 views
1 comment  
  • Ajay Lohar

    कामगार यूनियन का महा संग्राम होगा जल्दी प्रगति पर