logo

ग्राम सताव में अमित कुमार उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में हुआ भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम, जरूरतमंदों को मिली बड़ी राहत

सताव ब्लॉक के ग्राम सताव में समाजसेवी अमित कुमार उर्फ गुड्डू के द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय परिवारों को कंबल वितरित किए गए। इस सराहनीय और मानवीय पहल से गांव के दर्जनों लोगों को सर्दी से राहत मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी और संतोष का माहौल देखने को मिला।
कंबल वितरण कार्यक्रम में एडवोकेट पंकज तिवारी, राजू त्रिवेदी, संतोष कुमार, सूर्यभान सिंह उर्फ कल्लू, आजाद अहमद एवं सुधीर द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस पुनीत कार्य में सहयोग किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
उपस्थित लोगों ने कहा कि आज के समय में ऐसे समाजसेवी कार्यों की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे गरीब और असहाय वर्ग को सहारा मिल सके। कंबल वितरण जैसे कार्य समाज में भाईचारे, एकता और सेवा भावना को मजबूत करते हैं।
अमित कुमार उर्फ गुड्डू ने इस अवसर पर कहा कि
“जरूरतमंदों की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है। जब तक संभव होगा, मैं इसी तरह जनसेवा के कार्य करता रहूंगा। गरीबों और असहायों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
ग्रामीणों ने अमित कुमार उर्फ गुड्डू और उनके सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता की मिसाल बताया।
कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि आगे भी इसी प्रकार सामाजिक और जनसेवा के कार्य लगातार जारी रखे जाएंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद मदद से वंचित न रहे।

3
79 views