logo

मेला से लौट रहे युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल।

बीती रात मेला से घर लौटने के दौरान एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में हरनाद निवासी 18 वर्षीय दीपक महतो की मौत हो गई, जबकि उनके साथी अमित महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा आलम सफी के घर के पास स्थित मोड़ पर उस समय हुआ, जब दोनों युवक बाइक से घर लौट रहे थे।
मृतक दीपक महतो (उम्र 18 वर्ष), पिता मनिंद्र महतो, दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गए थे। वहीं उनके साथ बाइक पर सवार अमित महतो (उम्र 18 वर्ष), पिता जागूं महतो, भी हादसे में घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जेएमएम के युवा नेता राजेश टुडू, कुलदीप करमाली और राकेश साहू ने तुरंत समाजसेवी ज्ञानेश जायसवाल को फोन पर घटना की सूचना दी और एंबुलेंस की शीघ्र व्यवस्था करने का आग्रह किया।
मानवता का परिचय देते हुए समाजसेवी ज्ञानेश जायसवाल ने बिना देर किए एंबुलेंस की व्यवस्था कर दोनों घायलों को कसमार सरकारी अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दीपक महतो को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल अमित महतो की हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इसके बाद भी ज्ञानेश जायसवाल ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस के माध्यम से अमित महतो को बोकारो सदर अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने समाजसेवी ज्ञानेश जायसवाल उर्फ संटू द्वारा दिखाई गई तत्परता और मानवीय संवेदना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय में उनका सहयोग पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हुआ।

52
3455 views
4 comment  
  • Vaibhav Padmakar Kulkarni

    भावपूर्ण श्रद्धांजली

  • Vaibhav Padmakar Kulkarni

    भावपूर्ण श्रद्धांजली

  • Vaibhav Padmakar Kulkarni

    भावपूर्ण श्रद्धांजली

  • Vaibhav Padmakar Kulkarni

    भावपूर्ण श्रद्धांजली