
वरिष्ठजनों के लिए ईथॉस हॉस्पिटल का विशेष स्वास्थ्य संवाद।
कोटा। ईथॉस हॉस्पिटल, कोटा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए “गोल्डन हेल्थ टॉक” नामक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्णतः जनहित में आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठजनों को स्वास्थ्य, देखभाल और सक्रिय जीवनशैली से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत गोदावरी धाम शैलेन्द्र भार्गव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद शर्मा,होटल फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्पाइन सर्जन डॉ. गौरव मेहता ने वरिष्ठ नागरिकों को रीढ़ की सर्जरी, रिकवरी प्रक्रिया तथा आधुनिक सर्जिकल तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। फिजिशियन डॉ. बी.सी. तेंलग ने उच्च रक्तचाप को गंभीरता से लेने की आवश्यकता पर बल देते हुए बीपी और शुगर नियंत्रण, दवाइयों के नियमित सेवन एवं जीवनशैली सुधार पर जानकारी साझा की।
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अमित देव ने हाथ-पैर में सुन्नता को हल्के में न लेने की सलाह दी और इसे लकवे के प्रारंभिक संकेतों से जोड़ते हुए मिर्गी सहित अन्य तंत्रिका संबंधी रोगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. गिरिश वर्मा ने नियमित सुबह की सैर को स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. के. के. कंजोलिया ने मोतियाबिंद, उसके उपचार और आधुनिक लेंस की उपयोगिता पर अपने विचार रखे।
हॉस्पिटल के निदेशक प्रदीप दाधीच ने “गोल्डन एज क्लब मेंबरशिप” की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को ओपीडी सेवाओं पर 50 प्रतिशत तक की छूट, फार्मेसी एवं लैब सेवाओं में विशेष रियायत, इन-पेशेंट एवं सर्जिकल पैकेज पर आकर्षक छूट, साथ ही एम्बुलेंस एवं अटेंडेंट लाउंज जैसी निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
ईथॉस हॉस्पिटल के सीईओ हर्ष दाधीच ने जानकारी दी कि ईथॉस प्रशासन शीघ्र ही रोबोटिक सर्जरी परियोजना पर कार्य प्रारंभ करने जा रहा है, जिससे कोटा संभाग के मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं यहीं उपलब्ध हो सकेंगी।
कार्यक्रम का संचालन स्ट्रेटिजिक पार्टनर रूपेश माथुर ने किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े प्रश्न विशेषज्ञ चिकित्सकों के समक्ष रखे और उचित परामर्श दिलवाया। उन्होंने कहा कि ईथॉस हॉस्पिटल बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधाओं के साथ कोटा में ही राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है, जिससे अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।