logo

सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों में कंबल बांटे गये।

हरियाणा, हांसी, 18 जनवरी: भाईचारा क्रांतिकारी सेवा समिति की ओर से स्थानीय बजरंग आश्रम में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक विनोद भयाना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए करीब 1200 जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

विधायक विनोद भयाना ने इस दौरान कहा कि जनसेवा करना केवल पुण्य का कार्य ही नहीं, बल्कि हमारा नैतिक फर्ज भी है। उन्होंने भाईचारा क्रांतिकारी सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। जरूरतमंदों की सहायता से समाज में आपसी भाईचारे और मानवता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में विनोद सैनी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भी समिति द्वारा किए जा रहे परोपकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के कमजोर वर्ग को संबल प्रदान करते हैं और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश करते हैं।
इस अवसर पर भाईचारा क्रांतिकारी सेवा समिति के प्रधान देवेंद्र मेहता, अनाज मंडी एसोसिएशन के उप प्रधान चंद्रभान मकड़, सब्जी मंडी संगठन के प्रधान अनिल चावला, उप प्रधान मोहित ठकराल, राजीव शर्मा, मार्केटिंग बोर्ड के सदस्य जैसी मक्कड़, हरिकेश सिंगला, नवीन ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प दोहराया।

0
0 views