logo

अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया दावा: एक और महिला ने खुद को बताया ‘राज़दार’, दर्शन भारती पर उठे सवाल

देहरादून। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक बार फिर नई हलचल देखने को मिल रही है। ऑडियो गर्ल उर्मिला सनावर से जुड़ा प्रकरण पूरी तरह शांत होने से पहले ही एक अन्य महिला ने खुद को इस मामले से जुड़ा राज़दार बताते हुए अहम खुलासों का दावा किया है। इस दावे के बाद राज्य के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

खुद को उषा राणा माही बताने वाली महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से दावा किया है कि उसके पास अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी साजिश के कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मौजूद हैं, जिन्हें वह समय आने पर सार्वजनिक करेगी। महिला के इस बयान ने एक बार फिर मामले को सुर्खियों में ला दिया है।

दर्शन भारती पर इशारा :
उषा राणा माही ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में “भगवा चोले के पीछे छिपे कालनेमि” शब्दों का इस्तेमाल करते हुए इशारों में हिंदू सरक्षक दर्शन भारती पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने दर्शन भारती के साथ एक तस्वीर भी साझा की, जो तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर के सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि दर्शन भारती और उक्त महिला के बीच किस प्रकार का संबंध रहा है।

अपने पोस्ट में उषा राणा माही ने लिखा कि वह उत्तराखंड की बेटी हैं और राज्य की जनता की भावनाओं के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि अंकिता भंडारी के साथ “गद्दारी करने वालों” की साजिश से जुड़े कुछ प्रमाण उनके पास मौजूद हैं।

जांच और सजा का संदर्भ :
गौरतलब है कि SIT जांच के बाद अदालत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। ऐसे में नए दावों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या कोई ऐसा पहलू है, जो अब तक जांच के दायरे से बाहर रहा है।

आरती गौड़ की तस्वीर से बढ़ी चर्चा :
मामले में उस समय और चर्चा बढ़ गई जब उषा राणा माही ने दर्शन भारती के साथ-साथ आरती गौड़ की भी तस्वीर साझा की। इससे पहले एक बयान में दर्शन भारती द्वारा आरती गौड़ को पहचानने से इनकार किया गया था। अब तस्वीरों के सामने आने के बाद उनके पुराने बयानों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं :
फिलहाल उषा राणा माही के दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और न ही पुलिस या प्रशासन की ओर से इस पर कोई बयान सामने आया है। हालांकि, इन नए दावों ने एक बार फिर अंकिता भंडारी हत्याकांड को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि संबंधित एजेंसियां इन दावों को किस तरह देखती हैं और क्या कोई नई जांच या कार्रवाई आगे बढ़ती है।

53
1527 views