logo

ऑल इंडिया ऑइडियल टीचर्स असोसिएशन (AIITA), जलगांव ने सहाफ़ी, मुदर्रीस अली अंजुम रज़्वी का किया एज़ाज़"

जलगांव
दिनांक १८/०१/२०२६
आरिफ खान

मारूफ़ सहाफ़ी सैय्यद अली अंजुम रज़्वी को हल ही में *"महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी"* का राज्य स्तरीय *पत्रकारिता पुरस्कार* (सहाफ़ती एवार्ड) दिया गया. आप 33 बरसों से सहाफ़ती ख़िदमात अंजाम दे रहे हैं. आपके 500 से ज़्यादा आर्टिकल्स शाय हो चुके हैं.

इसी तरह आप एक मशहूर, तजरबाकार और क़ाबिल मुदर्रिस भी हैं. दर्स व तदरीस के इलावा ख़ास तौर से प्रायमरी टीचर्स की भरती के लिए लाज़मी इम्तिहान *"टीचर इलीजिबीलीटी टेस्ट (TET)"* देने वालों की पूरे महाराष्ट्र में पिछले 15 बरसों से रहनुमाई कर रहे हैं. आपकी रहनुमाई में सैंकड़ों ये इम्तिहान देने वाले कामयाब हो कर मुदर्रिस की मुलाज़िमत पा चुके हैं.

आपकी इन्हीं सहाफ़ती और तदरीसी ख़िदमात पर मुदर्रिसीन की बेहद फ़आल तन्ज़ीम *"ऑल इंडिया ऑइडियल टीचर्स असोसिएशन (AIITA), जलगांव"* ने शहर के क़दीम तालीमी इदारे *"एंग्लो उर्दू हाय स्कूल एंड जूनियर कॉलेज"* में मुनेक़िद एक प्रोग्राम में ख़ुबसूरत ट्राॅफी देकर एज़ाज़ किया.

इदारे के सद्र *अल्हाज एजाज़ मलिक* की सदारत में होने वाले इस प्रोग्राम में AIITA के रियासती सदर अतीक़ ख़ान, मुदर्रेसीन रफ़ीक़ पटवे, डॉ. अब्दुल्ला, साजिद अख़्तर, काशिफ़ शेख, इश्तियाक़ शेख, वसीम हमीद, जां निसार अख़्तर, रफ़ीक़ शेख़, मुदर्रेसा अफ़ीफ़ा शेख़, मुस्फ़िरा शेख़ वगैराह मौजूद थे. मुदर्रिस आसिफ़ हारून ने निज़ामत की.

9
527 views