logo

120 भोजीपुरा ग्राम सब्जीपुर खाता (बरेली ) माननीय एडवोकेट अनुज गंगवार जिला अध्यक्ष

120 भोजीपुरा विधानसभा के ग्राम सब्जीपुर खाता स्थित कार्यालय पर आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नरपत कश्यप (विधानसभा महासचिव एवं जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नं. 20) के साथ
माननीय एडवोकेट अनुज गंगवार (जिला अध्यक्ष),
अतुल पटेल (जिला अध्यक्ष, युवा मंच),
अजय गंगवार (जिला महासचिव),
मनोज गंगवार (जिला महासचिव एवं जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नं. 22),
सतीश पटेल (जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नं. 17),
नोनी राम प्रजापति (विधानसभा उपाध्यक्ष),
रमेश गंगवार (विधानसभा सचिव)
सहित अपना दल (एस) बरेली की पूरी जिला व विधानसभा कमेटी उपस्थित रही।
इस दौरान अपना दल (एस) के सेक्टर अध्यक्ष एवं संभावित जिला पंचायत प्रत्याशी, वार्ड नं. 26, श्री गेंदालाल मौर्य जी के पूज्य पिता के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

50
2870 views