
डीजी हेल्थ बनने पर डॉ. कुलदीप सिंघल का पैतृक गांव रामायण में भव्य सम्मान समारोह आयोजित ।
हरियाणा, हांसी, 18 जनवरी- डायरेक्टर जनरल (डीजी) हेल्थ हरियाणा के पद पर नियुक्त होने के उपलक्ष्य में डॉ. कुलदीप सिंघल का उनके पैतृक गांव रामायण में नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने डॉ. कुलदीप सिंघल का पगड़ी तथा फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में विधायक विनोद भयाना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह के दौरान गांव रामायण के नागरिकों ने विधायक के समक्ष विभिन्न जनहित से जुड़ी मांगें रखीं। विधायक विनोद भयाना ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव में बस क्यू-शेल्टर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके साथ ही श्मशान घाट की भूमि की चारदीवारी का निर्माण भी कराया जाएगा।
विधायक ने बताया कि खेल मैदान की चारदीवारी के निर्माण के लिए खेल विभाग के अधिकारियों से तुरंत बातचीत कर प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया जाएगा, ताकि युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा अन्य मांगों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करवाने का आश्वासन दिया गया।
विधायक विनोद भयाना ने कहा कि हांसी के नागरिक अस्पताल में ब्लड बैंक, डायलिसिस, सिटी स्कैन तथा एमआरआई की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजे जा चुके हैं। उन्होंने डीजी हेल्थ डॉ. कुलदीप सिंघल से आग्रह किया कि इन चारों महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इससे पूर्व विधायक विनोद भयाना ने गांव रामायण में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा दीनबंधु सर छोटू राम की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
सात बास खाप के प्रधान बलवान सिंह ने डीजी हेल्थ डॉ. कुलदीप सिंघल का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विधायक विनोद भयाना द्वारा हांसी को जिला बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्वीटी बूरा, गांव के सरपंच अनिल उर्फ टोनी , सतपाल मलिक, मास्टर बलराज, नरेंद्र सहरावत, नगर परिषद के उप प्रधान अनिल बंसल, डॉक्टर एस एस मान ।