logo

ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत कराहल में विकासखंड स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह पर ब्लॉक स्तरीय व्याख्यान माला का आयोजन


श्योपुर, 18 जनवरी 2026
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद के निर्देशन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कराहल द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय ग्राम उत्सव का शुभारंभ भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय एवं स्वागत संचालनकर्ता श्री दिलीप पटेलिया द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में परामर्शदाता श्री बीरेन्द्र कुमार पाराशर द्वारा प्रस्तुत प्रेरणागीत ने कार्यक्रम को भावपूर्ण एवं रोचक बना दिया।

जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू गौतम ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिषद द्वारा 12 जनवरी से 26 जनवरी तक जिला, विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर ग्राम उत्सव एवं ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनसहभागिता के माध्यम से सामाजिक एवं विकासात्मक गतिविधियों को सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बत्तो बाई आदिवासी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी श्री देवकीनंदन पालीवाल, खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप श्रीवास्तव, कृषि विभाग के एसएडीओ श्री राजू जाटव तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक श्री जगदीश कुशवाह शामिल रहे।

विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश कुशवाह ने ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को वंचित वर्ग के लिए अत्यंत कल्याणकारी बताया। कृषि विभाग के एसएडीओ श्री राजू जाटव ने कराहल अंचल में किसानों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

समाजसेवी श्री देवकीनंदन पालीवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन असीम सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण था। वे आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। यदि युवा उनके आदर्शों को अपनाएं, तो समाज एवं राष्ट्र को प्रगति के शिखर पर पहुंचाया जा सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से अपने मूल दस्तावेजों को पूर्ण एवं अद्यतन रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि श्री दीपक कुमार गुप्ता, श्री कल्याण मारू, श्री दिलीप पटेलिया, प्रस्फुटन समिति प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता श्री प्रमोद तिवारी, श्री बीरेन्द्र कुमार पाराशर, श्रीमती संध्या गौतम, श्री सुल्तान यादव, श्री दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू गौतम द्वारा किया गया।

2
764 views