logo

पीलीभीत: मौनी अमावस्या पर मातम, शारदा नदी में डूबने से दो किशोरों समेत तीन की मौत


पीलीभीत (पूरनपुर): जनपद के पूरनपुर क्षेत्र में रविवार को मौनी अमावस्या का उत्साह उस समय मातम में बदल गया, जब धनाराघाट पर शारदा नदी में स्नान करने गए दो किशोरों और उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
गहरे गड्ढे बने काल
मिली जानकारी के अनुसार, थाना चंदिया हजारा निवासी 14 वर्षीय सुमित और 15 वर्षीय सौरभ दोपहर के समय धनाराघाट पर स्नान करने गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में बीते दिनों हुए चेनेराइजेशन कार्य की वजह से गहरे गड्ढे बन गए थे। अनजाने में दोनों किशोर इन गड्ढों की ओर चले गए और पानी की गहराई अधिक होने के कारण डूबने लगे।
बचाने की कोशिश में गई जान
घाट पर मौजूद केशव प्रसाद ने जब बच्चों को डूबते देखा, तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी। केशव ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चों को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने और गहराई ज्यादा होने के कारण वह भी खुद को नहीं बचा सके और तीनों गहरे पानी में समा गए।
प्रशासनिक कार्रवाई और गांव में सन्नाटा
घटना के बाद घाट पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया।
मृतक: सुमित (14 वर्ष), सौरभ (15 वर्ष) और केशव प्रसाद।
कारण: नदी में खनन/चेनेराइजेशन से बने गहरे गड्ढे और तेज बहाव।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक साथ तीन मौतों से गांव चंदिया हजारा में चूल्हे नहीं जले हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

4
209 views