श्योपुर जलसंसाधन विभाग की भूमि को सीमांकन कर किया संरक्षित ।
श्योपुर, 18 जनवरी 2026
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशन में खाटूश्याम मंदिर क्षेत्र में नहर से लगी जलसंसाधन विभाग की शासकीय भूमि का राजस्व विभाग की टीम द्वारा सीमांकन कर संरक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित भूमि सर्वे क्रमांक 389/1, 375/1, 374/1 अंतर्गत स्थित है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विधिवत सीमांकन की कार्यवाही पूर्ण की, जिससे शासकीय भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस संबंध में ईई डब्लूआरडी श्री चैतन्य चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को रोकने तथा भूमि अभिलेखों के अनुरूप संरक्षण के उद्देश्य से यह कार्यवाही की गई है। इस दौरान जलसंसाधन विभाग की लगभग 10 बिस्वा भूमि का सीमांकन कर संरक्षित किया गया है।