logo

*अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, ट्रैक्टर–ट्रॉली जब्त*

*अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, ट्रैक्टर–ट्रॉली जब्त*
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिलेभर में अवैध खनन एवं रेत परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़: वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में चौकी खितौली थाना बरही पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर–ट्रॉली जब्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जनवरी 2026 को चौकी खितौली पुलिस देहात भ्रमण पर थी। इस दौरान ग्राम बरनमहगवा करचुलिया मोड़ पुलिया के पास एक नीले रंग का सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर–ट्रॉली अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाया गया। पुलिस द्वारा वाहन को रोककर जांच की गई।
ट्रैक्टर चालक ने अपना नाम भारत उर्फ भारती कोल पिता सूखीलाल कोल, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बरनमहगवा, थाना बरही, जिला कटनी बताया। जब चालक से ट्रैक्टर–ट्रॉली में लोड रेत के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
अवैध रेत परिवहन पाए जाने पर पुलिस ने समक्ष गवाहों की मौजूदगी में ट्रैक्टर–ट्रॉली को जब्त कर लिया तथा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन को सुरक्षार्थ चौकी खितौली परिसर में खड़ा कराया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौबे, चौकी प्रभारी खितौली उप निरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा, आरक्षक आशीष पटेल एवं आरक्षक दिलीप कोल की विशेष भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

10
425 views