logo

काशीपुर: मेयर दीपक बाली ने अलीगंज रोड स्थित मेट्रो हॉस्पिटल का किया शुभारंभ, शहर को मिली आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा #upendrasingh

काशीपुर - नगर निगम काशीपुर के मेयर दीपक बाली जी ने आज अलीगंज रोड स्थित मेट्रो हॉस्पिटल का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर मेयर ने हॉस्पिटल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेट्रो हॉस्पिटल के शुरू होने से काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मेयर दीपक बाली जी ने हॉस्पिटल के एमडी विजेंद्र चौधरी जी एवं सुनील शर्मा जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में इस तरह के आधुनिक अस्पतालों की स्थापना से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलती है और आम जनता को समय पर बेहतर इलाज मिल पाता है।
कार्यक्रम के दौरान मेयर ने हॉस्पिटल परिसर का निरीक्षण भी किया और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने आशा जताई कि मेट्रो हॉस्पिटल मानवीय संवेदनाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।
इस अवसर पर एसपी काशीपुर स्वप्न किशोर जी, पुष्पेन्द्र चौधरी जी, पूर्व मेयर ऊषा चौधरी जी, पूर्व प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी जी, प्रदेश प्रवक्ता गुरविंदर सिंह चंडोक जी, वरिष्ठ नेता मुक्ता सिंह जी, शशांक गहतोड़ी जी, पंकज टंडन जी, पार्षद प्रिंस बाली जी, नीटू चौधरी जी, मनीष शर्मा जी, दीपिका गुड़िया जी, इंदु मान जी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने मेट्रो हॉस्पिटल को काशीपुर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए इसके सफल संचालन की कामना की। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

1
59 views