logo

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 21 को वृन्दावन में


करहल। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 21 जनवरी 2026 बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से बसेरा ब्रजभूमि होटल, अट्टाला चुंगी, वृंदावन (मथुरा) में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कस्बा में कस्बा में स्थित नगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यह बैठक परम पूज्य हरिदास पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जी महाराज के 68 वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित की जा रही है। जिसमें परिषद द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे (आगरा) द्वारा किया जाएगा, जबकि बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम किशन अग्रवाल (बसेरा ग्रुप) द्वारा की जाएगी। इस राष्ट्रीय बैठक में देशभर से परिषद के राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं जिला स्तर के पदाधिकारी, उद्योगपति, व्यापारी प्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहेंगे। बैठक में संगठन विस्तार, व्यापार-उद्योग से जुड़े विषयों, सामाजिक एकता एवं आगामी रणनीतियों पर गंभीर मंथन किया जाएगा। उन्होंने परिषद की ओर से सभी समाजबंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की गई है।इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अरविन्द गुप्ता, राघव गुप्ता,विवेक गुप्ता,सर्वेश गुप्ता एवं संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

24
1554 views