logo

बृम्हपुर,(गं.म.) उडिशा, नालों एवं सड़कों की मरम्मत एवं सुव्यवस्था, समृद्ध और सुरक्षित


बृम्हपुर,(गं.म.) शहरी क्षेत्र के नालों की सफ़ाई, पैदल तथा वाहनों के लिए सड़कों की मरम्मत और नियमित रख-रखाव सुनिश्चित करना अत्यावश्यक है ताकि जलभराव, दुर्घटनाएँ और यातायात बाधा जैसी समस्याएँ कम हों। राज्य सरकार शहरों व कस्बों में सड़क और नाला सुधार योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू कर रही है, जिसमें खराब सड़कों की मरम्मत, गड्ढों की भराई तथा नालों को ढकने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

0
223 views