logo

उत्तम सिंह –: अवैध रेत के स्टॉक को किया संयुक्त विभाग ने मिलकर जमींदोज।

श्योपुर/श्यामपुर के नजदीक अवैध चंबल रेत का भंडारण का नष्टिकरण किया गया वन विभाग ,घड़ियाल विभाग और वीरपुर पुलिस ने मिलकर। अवैध रेत के स्टॉक पर बीरपुर थाना प्रभारी महाराज सिंह बघेल ,वन परिक्षेत्र अधिकारी खाड़ी/श्यामपुर दिनेश कौशल, और घड़ियाल विभाग से दीपक शर्मा ने अपनी–अपनी टीम के साथ मिलकर करीब 50 ट्राली अवैध रेत के स्टॉक को जेसीबी की सहायता से मिट्टी में मिलाया गया और कार्यवाही को दिया अंजाम जिससे रेत माफियाओं में मचा हड़कंप।
वही बीरपुर थाना प्रभारी महाराज सिंह बघेल ने कहा अभी इसी तरह कार्यवाही आगे जारी रहेगी ।

10
1095 views