
कुचामन शहर में रन फॉर स्वदेशी अभियान का सफल आयोजन
कुचामन सिटी।
भारतीय जनता पार्टी कुचामन शहर द्वारा रन फॉर स्वदेशी अभियान के अंतर्गत आज कुचामन शहर में एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी नागौर देहात के रन फॉर स्वदेशी अभियान के जिला संयोजक जसराज खुड़ीवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, कुचामन सिटी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “स्वदेशी अपनाओ” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना तथा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग एवं उपभोग के प्रति आमजन को जागरूक करना रहा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी नागौर देहात के जिला महामंत्री नवनील जी गोड़ उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वदेशी अपनाने को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम बताते हुए कहा कि इस विचारधारा और सोच के साथ आगे बढ़ने पर भारत एक दिन महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आएगा।
कार्यक्रम के दौरान देवी लाल जी दादरवाल ने भी स्वदेशी अपनाने के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन मंडल महामंत्री सुशील जी काबरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी कुचामन शहर के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम के अंत में रन फॉर स्वदेशी अभियान के जिला संयोजक श्री जसराज खुड़ीवाल ने सभी से स्वदेशी अपनाने की अपील की व सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मेंअरुण रिणवा (जिला मंत्री), मूलचंद बागड़ा (पूर्व मंडल अध्यक्ष),राजेंद्र कुमावत, (जिला कार्यकारिणी सदस्य), किशन गुर्जर मंडल उपाध्यक्ष नथमल शर्मा (मंडल उपाध्यक्ष),श्याम चंदेलिया,नरसीराम कुमावत,अयूब शेख पार्षद,गौतम चंदेलिया,रामेश्वर कुमावत,संदीप जैन, मनोहर चावला, भंवरलाल चावला, सुनील चावला, महेश खोखरिया,अविनाश राजोरिया, रूप भाटी, सुरेश कुमावत, मुरलीधर कुमावत,मुन्नी देवी,शारदा देवी चौहान,आकाश जैन, रुपाराम कुमावत, गणेश सोनी, गिरधारी कुमावत मुकेश भाटी सोहनलाल चौहान राजूराम ताराचंद गिरधारी महेश नरनोलिया रुपेश प्रवीण दुष्यंत मोहित सिंबू राम सहित समस्त जिला एवं मंडल पदाधिकारीगण, व्यापारी वर्ग, पार्षदगण, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।सभी उपस्थितजनों ने स्वदेशी उत्पादों के अधिकतम उपयोग का संकल्प लेकर रन फॉर स्वदेशी अभियान को सफल बनाया।