logo

ओये रनर ग्रुप के युगल मयंक - नम्रता सहित छ: लोगों में मुंबई टाटा मैराथन की

कोटा के युवा युगल इंजीनियर मयंक मणि और नम्रता ,जो कि ओये रनर ग्रुप मुंबई के संस्थापक भी हैं ,ने अपने ग्रुप के आधा दर्जन सदस्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मुंबई टाटा मैराथन दौड़ (42.195 किमी ) नियत समय में पूर्ण की।
इनमें मयंक मणि,नम्रता और रवि कुमार सिंह ने इस रन के साथ ही प्रोकैम स्लैम रन भी पूर्ण की जिसमे बैंगलोर,दिल्ली ,कोलकाता और मुंबई की निरंतर चार रन क्रमश: 10,21,25 और 42 किलोमीटर पूर्ण कर मुंबई मैराथन के साथ ही प्रोकैम स्लैम रनर का पदक भी प्राप्त किया । ओये रनर के मुख्य प्रशिक्षक मयंक मणि ने बताया कि 22 फरवरी को लोनावाला में आयोजित टाटा
अल्ट्रा मैराथन (50किमी)और अगले वर्ष लद्दाख में आयोजित होने वाली मैराथन में भी वे भाग लेंगे ।

1
187 views