logo

उत्तम सिंह –: श्योपुर में वन भूमि और जंगल हो रहे बर्बाद,वन विभाग को नहीं बचाने की फुर्सत।

श्योपुर सामान्य वन मंडल का जंगल हर रेंज में धीरे धीरे बर्बाद हो रहा है अब वही खाड़ी रेंज की मोरेका बीट जो पिछले 4 साल से बदनाम है जंगल कटाई एवं वन भूमि पर भारी अतिक्रमण को लेकर पिछले चार सालों में करीब पचास से साठ हजार बड़े बड़े बेशकीमती, इमारती पेड़ काटे गए मोरेका,टर्रापश्चिम बीट में जिससे शासन को करोड़ों अरबों रुपए की क्षति हुई है लेकिन श्योपुर जिले में बैठे जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ा जिसके चलते हर वर्ष माफियाओं द्वारा वन भूमि पर अपना दायरा बढ़ा दिया जाता है जो अब वर्तमान में करीब तीन हजार हेक्टेयर वन भूमि से अधिक पर पेड़ काट कर कब्जा हो गया है जिसमें गेहूं ,सरसों की फसलें खड़ी हुई है जो वन विभाग के गाल पर तमाचा साबित होने का काम कर रही है। बीच जंगल में दोनी नदी है जिससे दर्जनों अवैध वाटर पंप की मदद से सैकड़ों मीटर पाइप लाइन के जरिए फसलों में सिंचाई के लिए अवैध तरीके से पानी ले जाया जा रहा जो हर वर्ष की तरह होता रहा है आज तक इसमें कभी भी एक भी वॉटरपंप की जब्ती वन विभाग द्वारा नहीं हो पाई या यूं कहे कि वन विभाग के द्वारा जब्ती करना ही नहीं चाहा गया । इस बीट में करीब 200 से 300 वन भूमि पर अतिक्रमणकारी रह रहे है पिछले 3 सालों से बीच जंगल में अस्थाई झोपडी बनाकर जिनके द्वारा हर प्रकार की अवैध गतिविधि बनी रहती है जिसकी अनुमति वन विभाग नहीं देता बीच जंगल में 200 से 300 जगहों पर हर रोज आग जलाई जाती है सुबह शाम जो जंगल के लिए बहुत घातक सिद्ध हो सकती है जगह जगह प्लास्टिक,पालीथीन कचरों के ढेर हो चुके है जो वन्य जीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है साथ ही यहां की बायोडायवर्सिटी की हालात भी खराब हो रही जिस और वन विभाग का कोई ध्यान नहीं। रोस्टर के अनुसार डीएफओ को बीटों का निरीक्षण करना रहता है लेकिन वह सब कागजों में सिमट कर रह जाता है। स्थानीय ग्रामीण और वन्य प्रेमी उत्तम सिंह के लगातार शिकायत और आवाज उठाने की बजाज से करीब 6 माह पूर्व टास्क फोर्स द्वारा अतिक्रमण तोड़ने पहुंची टीम को उचित रणनीति नहीं बन पाने के कारण अतिक्रमणकारियों ने दौड़ा–दौड़ा कर पीटा था जो टीम का वह प्रयास असफल रहा । जिसके बाद से वन विभाग के बीट गार्ड से लेकर रेंजर,एसडीओ, डीएफओ तक ने इस संघर्षशील बीट में जाना ही बंद कर दिया जिसके चलते अब अतिक्रमणकारी वन भूमि पर मौज काट रहे और वही श्योपुर वन विभाग के माथे पर कोई शिकंजा या चिंता नहीं दिखाई दे रही है।
जब इस पूरे मामले में डीएफओ करन सिंह रंधा से बात करना चाहा तो वह कुछ भी कहने से बचे।

उत्तम सिंह श्योपुर/मध्यप्रदेश
9340941173

1
594 views