logo

उत्तम सिंह/श्योपुर –: 19 जनवरी को 16 स्थानों पर लगेगे पंचायत स्तरीय शिविर।

श्योपुर, 18 जनवरी 2026
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार संकल्प से समाधान अभियान 12 जनवरी से 31 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत भारत सरकार एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन तथा सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद के निर्देशन में श्योपुर जिले की सभी 236 ग्राम पंचायतों में अभियान के तहत शिविरों का आयोजन जारी है।
संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन जारी है, इसी क्रम में 19 जनवरी को श्योपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत ददूनी, हलगावडाखुर्द, जवासा, जानपुरा, जलालपुरा, ढोढर में शिविर आयोजित किये जायेगे। इसी प्रकार कराहल विकासखण्ड अंतर्गत 19 जनवरी को ग्राम पंचायत चकरामपुरा, बावडीचापा, हीरापुर में शिविर आयोजित होगा। विजयपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दिमरछा, धोरेरा, बडौदाकलां, धनायचा, हीरापुरा, बांगरोद, बराकलां में भी 19 जनवरी को शिविर लगाये जायेगे। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित होगे, शिविरों के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है तथा ग्राम स्तरीय दल में पटवारी, पंचायत सचिव, जीआरएस, आरएईओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि मैदानी अमले को शामिल किया गया है।
उत्तम सिंह श्योपुर/ मध्यप्रदेश
9340941173

7
276 views