logo

टेली हेल्थ सुपरवाइजरों की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न, 20 जनवरी को होगी परीक्षा

टेली हेल्थ सुपरवाइजरों की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न, 20 जनवरी को होगी परीक्षा

लखनऊ।
सी.एम.एस.ई.डी. ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षण संस्थान, लखनऊ (उ.प्र.) के कार्यालय में दिनाँक 16 जनवरी 2026 को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए टेली हेल्थ सुपरवाइजरों एवं संस्थान के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2026 में संचालित होने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान संस्थान द्वारा जानकारी दी गई कि टेली हेल्थ सुपरवाइजर पद हेतु परीक्षा (लिखित/साक्षात्कार) का आयोजन दिनाँक 20 जनवरी 2026 को किया जाएगा, जो सुबह 11:00 बजे से प्रारम्भ होगी।

संस्थान ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत टेली हेल्थ सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे ई-क्लीनिक सब सेंटर के संचालन को और अधिक प्रभावी बनाएं। इसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर रोगियों का उपचार, ब्लड टेस्ट, रोगियों का पंजीकरण, लाभार्थियों का विवरण संस्थान को ऑनलाइन नियमित रिपोर्ट भेजना अनिवार्य होगा।

बैठक में उपकेंद्रों के बेहतर संचालन हेतु सरकारी सहयोग प्राप्त करने पर भी सहमति बनी। इसके साथ ही जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी टेली हेल्थ सुपरवाइजरों को “हर गाँव में शुगर जाँच केंद्र” खोलने का दायित्व सौंपा गया।

संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमेह जैसी बीमारियों की समय रहते पहचान और रोकथाम में सहायक सिद्ध होगी तथा आम जनता को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराएगी।

33
2948 views