logo

वेदांता ग्लोबल स्कूल ढवारसी अमरोहा में सी एल गुप्ता आई हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन।

ढवारसी अमरोहा न्यूज। 18/01/2026

ढवारसी के वेदांता ग्लोबल स्कूल में स्कूल प्रशासन ने सी एल गुप्ता आई हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सहयोग से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें सी एल गुप्ता आई हॉस्पिटल के डॉक्टर हिमांशु एवं उनकी टीम ने लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की। जांच में कुछ लोगों को चश्मा पहनने की सलाह दी गई एवं कुछ लोग मोतियाबिंद ग्रस्त भी पाए गए। मोतियाबिंद ग्रस्त लोगों को स्कूल प्रशासन ने सी एल गुप्ता आई हॉस्पिटल के सहयोग से हॉस्पिटल में आंख बनवाने के लिए भेजने का निर्णय लिया। जिनकी आंखें सी एल गुप्ता आई हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क बनाई जाएगी। कैंप में करीब 200 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई और कैंप का लाभ उठाया।
आइमा मीडिया संवाददाता प्रेम मसीह

0
0 views