logo

नगर पंचायत बृजमनगंज वार्ड नं 11में खिचड़ी सहभोज का आयोजन



बृजमनगंज, महाराजगंज - आज नगर पंचायत बृजमनगंज वार्ड नंबर 11 के सभासद अनूप चौरसिया द्वारा नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल के सौजन्य से खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनूप चौरसिया ने अपने वार्ड के सभी बच्चे, युवा, बुजुर्ग सहित सभी लोगों को अपने घर पर खिचड़ी खिलाया।

इस आयोजन में शामिल लोगों ने सभासद अनूप चौरसिया और नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल को धन्यवाद दिया और उनके इस प्रयास की सराहना की। आयोजन में शामिल लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और प्रेम की भावना बढ़ती है।

44
1566 views