मुरलीगंज - बिहारीगंज एसएच 91 मुख्य मार्ग पर प्रसादी चौक समीप रविवार की सुबह ऑल्टो कार व ट्रक के आमने सामने की टक्कर मे कार सवार सात लोग घायल।
मुरलीगंज -बिहारीगंज एसएच 91 मुख्य मार्ग पर प्रसादी चौक के समीप रविवार की सुबह करीब ऑल्टो कार व ट्रक के आमने सामने की टक्कर मे कार सवार सात लोग घायल। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी मुरलीगंज लाया गया। जहां तीन व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर मुकेश पाण्डे और डाक्टर राजेश कुमार ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान सुपौल जिला के प्रतापगंज तीनटोलिया वार्ड 14 निवासी रमेश चौघरी (40), आदित्य कुमार (10), सत्यम कुमार (13) सहित रेफर किये घायल उज्जवल कुमार (9), रामविलास मेहता (34), शंभू चौधरी (35) को गंभीर रूप से चोटे आयी है, के रूप में हुई है।
बताया गया कि एक आल्टो कार पर उक्त सभी सवार भागलपुर गंगा स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान मुरलीगंज के रजनी प्रसादी चौक समीप कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया।
संवाददाता
Md Jasim Uddin
City news madhepura