UP Health Tech Conclave 1.0 का लखनऊ में शुभारंभ, ‘यूपी इमरास’ का लोकार्पण
UP Health Tech Conclave 1.0 का लखनऊ में शुभारंभ, ‘यूपी इमरास’ का लोकार्पण
पूरा विवरण:
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक और ऐतिहासिक परिवर्तन करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
इसी क्रम में आज लखनऊ में UP Health Tech Conclave 1.0 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर Uttar Pradesh State Healthcare Research Upscale and Transformative Initiative के अंतर्गत ‘यूपी इमरास’ का लोकार्पण किया गया।
साथ ही Standard Operating Procedures for Institutional Ethics Committees नामक महत्वपूर्ण पुस्तक का भी विमोचन किया गया, जो राज्य में स्वास्थ्य शोध एवं नैतिक मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल है।
यह आयोजन प्रदेश में स्वास्थ्य तकनीक, नवाचार और अनुसंधान को नई दिशा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजकों को मंगलमय शुभकामनाएं।