logo

कविता से आगे बढ़कर कर्म की मिसाल कवि शैलेंद्र जैन गुनगुना ने लिया शहीद स्मारक स्वच्छ रखने का संकल्प।

झालावाड़ 18 जनवरी 2026। देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी का अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए झालावाड़ शहर के कवि शैलेंद्र जैन ‘गुनगुना’ ने निर्भय सिंह शहीद स्मारक की प्रतिदिन सफ़ाई करने का संकल्प लिया । 26 जनवरी के बाद जब उन्होंने देखा कि स्मारक पर श्रद्धा और सम्मान के फूल सूख चुके हैं तथा अंदर धूल जमी हुई है, तो उनका मन व्यथित हो उठा।
कवि शैलेंद्र जैन ने कहा कि निर्भय सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, ऐसे शहीद की स्मृति का सम्मान हम सबका कर्तव्य है। इसी भावना से प्रेरित होकर वे 27 जनवरी 2025 से निर्भय सिंह शहीद स्मारक की रोज़ाना सफ़ाई करेंगे और उसकी स्वच्छता का ध्यान रखेंगे।

उनकी इस पहल को शहरवासियों और साहित्य जगत ने सराहा है। यह कदम न केवल शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि समाज को सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए प्रेरित करने वाला संदेश भी देता है।

0
0 views