logo

13 वर्षीय लड़के का नाम किशन प्रसाद पुत्र प्रमोद प्रसाद लापता

कुशीनगर : इस 13 वर्षीय लड़के का नाम किशन प्रसाद पुत्र प्रमोद प्रसाद है जो कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सखवनिया के टोला बगही का निवासी है। यह बीते कल 13 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह घर से तैयार होकर अपने स्कूल नवल ऐकेडमी सपहां रोड-कसया जाने केलिए निकला मगर अभी तक घर वापस नहीं लौटा है। जबकि परिजनो के मुताबिक बीते कल 13 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 9:21 पर वह कसया गांधी चौक स्थित कैमरे में बैग लेकर जाता हुआ दिख रहा है। परिजनों ने अपने सभी नात-रिश्तेदारों और अपने तथा उसके दोस्त यारों में पता कर लिया है मगर कहीं भी उसका अता-पता नहीं चल रहा है। किसी अनहोनी की आशंका की डर से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
अतः आप सभी फेसबुक साथियों से निवेदन है कि यह लड़का जहां कहीं भी दिखाई दे तत्काल 7800652080,
7379794256, 8840929468 नंबर पर सूचना देने की कृपा करें और अधिक से अधिक इस पोस्ट को शेयर करें ताकि इस लड़के को इसके मां-बाप से मिलाया जा सके। आप लोगों की बड़ी मेहरबानी होगी।

8
944 views