logo

गाय माता को हरा चारा व गुड, रोटी आदि खिलाकर की गई सेवा

जयपुर। आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. जयपुर के तत्वाधान में मोनी अमावस को गौ माता की सेवा ग्वाला बाबा गौशाला सेवा समिति मनसारामपुरा जयपुर स्थित गाय माता को हरा चारा व गुड, रोटी आदि खिलाकर की गई व गौ माता की जयघोष के साथ गौ माता की सेवा करने की अपील की गई इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले) श्रीकांत गोयल,एडवोकेट कमलेशअग्रवाल सुभाष गुप्ता,मुकेश गर्ग,लक्ष्मण अग्रवाल विकास गुप्ता,कयुर सिंघल,आशीषशाह,निशा गोयल, कविता सिंघल,कुसुम अग्रवाल दिशा गर्ग, अनीता अग्रवाल सीमा गुप्ता अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

37
2410 views